हापुड़: कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल करने वाले कथित पत्रकार व महिला साथी समेत 6 लोगों के खिलाफ पिलखुवा पुलिस एफआईआर दर्ज की है। ये कार्रवाई एसएसपी यशवीर सिंह के आदेश के बाद हुई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताये जा रहा है। वहीं, पीड़ित कारोबारी की मानें तो आरोपियों ने पांच लाख रुपए की मांग की थी, वह अभी तक 90 हजार रुपए दे चुका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला हापुड़ जिले का है। यहां एक कारोबारी ने एसपी डॉ. यशवीर सिंह से शिकायत करते हुए बताया कि गत चार मई को उसे और उसके एक दोस्त को कथित पत्रकार ने कस्बा पिलखुवा के पबला रोड बनी एक कॉलोनी स्थित मकान में बुलाया था। उसी मकान में पहले से एक महिला मौजूद थी। आरोप है कि कथित पत्रकार के कहने पर उक्त दोनों ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान कथित पत्रकार ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनकी आपत्तिजनक वीडियो बना लिया।
आरोपित उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपए की मांग की। आरोप है कि वीडियो देखकर पीड़ित ने अपने दोस्त को डूहरी पेट्रोल पंप के पास बुलाकर 90 हजार रुपए दे दिए। पीड़ित का कहना है कि आरोपितों ने उसके और उसके दोस्त के साथ मारपीट कर जेब में रखे 27 सौ रुपए भी जबरन निकाल लिए। अब और रुपए देने के लिए दबाव बना रहे हैं। रुपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है।
वहीं, एसपी ने इस संबंध में पिलखुवा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश बालियान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला और एक कथित पत्रकार समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गयी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।