नई दिल्ली- देश की थोक महंगाई दर जून 2016 में बढ़कर 1.62 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 0.79 फीसदी थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, जून महीने में आलू 64.48 फीसदी महंगा हुआ और दलहन कीमतें 26.61 फीसदी बढ़ी। इस दौरान सब्जियां 16.91 फीसदी महंगी हुईं। [expand title=”आगे पढ़े”]
बता दें कि मई में थोक महंगाई दर 0.34 फीसदी से संशोधित करके 0.79 फीसदी कर दी गई थी। महीने दर महीने आधार पर जून में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 4.55 फीसदी से बढ़कर 5.50 फीसदी रही है। वहीं महीने दर महीने आधार पर जून में खाने-पीने की महंगाई दर 7.88 फीसदी से बढ़कर 8.18 फीसदी रही है। हालांकि महीने दर महीने आधार पर जून में दालों की की महंगाई दर 35.56 फीसदी से घटकर 26.61 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर जून में सब्जियों की महंगाई दर 12.94 फीसदी से बढ़कर 16.91 फीसदी रही है। वहीं महीने दर महीने आधार पर जून में मैन्यूफैक्चर्ड प्रोडक्टस की महंगाई दर 0.91 फीसदी से बढ़कर 1.17 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में नान-फूड की महंगाई दर 4.48 फीसदी से बढ़कर 5.72 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर जून में फ्यूल की महंगाई दर -6.14 फीसदी के मुकाबले -3.62 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में बेसिक मेटल की की महंगाई दर -3.31 फीसदी के मुकाबले -3.02 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में केमिकल प्रोडक्ट्स कीमहंगाई दर -0.79 फीसदी के मुकाबले -0.40 फीसदी रही है।
महीने दर महीने आधार पर जून में चीनी की महंगाई दर 22.30 फीसदी से बढ़कर 26.09 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में आलू की महंगाई दर 60.01 फीसदी से बढ़कर 64.48 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर जून में कोर महंगाई दर -0.5 फीसदी के मुकाबले -0.3 फीसदी रही है। [/expand]