भोपाल / बुरहानपुर / शहडोल : केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी किए जाने के बाद मंगलवार को देशभर की 4 लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे। यह नतीजे इसलिए भी खास माने जा रहे हैं क्योंकि नोटबंदी के बाद यह सरकार के प्रति जनता के रूख को भी साफ़ कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश के शहडोल लोकसभा और नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव की मतगणना मंगलवार सुबह 8 बजे से जिला मुख्यालयों पर शुरू हो गई है शहडोल में 62.71 प्रतिशत, जबकि नेपानगर में 71.2 प्रतिशत मतदान हुआ था |
शहडोल लोकसभा सीट पर कांग्रेस की हिमाद्री सिंह और भाजपा के ज्ञान सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. वहीं, नेपानगर में कांग्रेस के अंतर सिंह बर्डे और बीजेपी की मंजू दादु के बीच मुकाबला है |
जिन सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उनमें मध्यप्रदेश की शहडोल लोकसभा के अलावा नेपानगर विधानसभा प्रमुख हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की दो लोकसभा सीटों कूचबिहार और तामलुक और मोंटेश्वर विधानसभा सीट शामिल हैं।
असम में लखीमपुर लोकसभा सीट और बैथालांगसो विधानसभा सीट, वहीं तमिलनाडु में तिरुप्पराकुंद्रम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे भी आज ही आएंगे।
शहडोल संसदीय क्षेत्र के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र जयसिंह नगर और जैतपुर की मतगणना शहडोल के शासकीय इंदिरा गांधी होमसाइंस गर्ल्स कॉलेज में हो रही है. जयसिंह नगर की 21 और जैतपुर की 22 राउण्ड में मतगणना हो रही है |
अनूपपुर जिले के कोतमा, अनूपपुर और पुष्पराजगढ़ की मतगणना शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र भवन में हो रही है. कोतमा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 14 टेबल में 14 राउण्ड में, अनूपपुर की 14 टेबल पर 16 राउण्ड में और पुष्पराजगढ़ की 14 टेबल पर 19 राउण्ड में होगी |
उमरिया जिला मुख्यालय पर बांधवगढ़ और मानपुर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हो रही है. बांधवगढ़ की 14 टेबल पर 19 राउण्ड में और मानपुर की 14 टेबल पर 22 राउण्ड में होगी |
कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की मतगणना बड़वारा के मॉडल स्कूल में 14 टेबल पर 20 राउण्ड में रही है नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये बुरहानपुर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में 14 टेबल पर 22 राउण्ड में वोटों की गिनती की जायेगी |