नई दिल्ली- मोदी सरकार एक बार फिर केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तोहफा लेकर आई है। सरकार ने कर्मचारियों को होली का तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते में 2 पर्सेंट का इजाफा करने को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट ने इस फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है और 1 जनवरी 2017 से इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा।
50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
सरकार के इस फैसले का फायदा देश में मौजूद करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा। इसके आलावा इसका फायदा पेंशनधारियों को भी मिलेगा। सरकार ने ये कदम सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को ध्यान में रखकर उठाया है।
सरकार के इस कदम से सालाना खर्चे में 5,857.28 करोड़ रुपए की रकम की बढ़ोत्तरी होगी। सरकार महंगाई भत्ते को कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स के अनुपात में बढ़ाने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रही है। [एजेंसी]