नोएडा- ऑटो एक्सपो-2016 के उद्घाटन के मौके पर सड़क केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही सार्वजनिक मार्गो से पुराने वाहनों को हटाने के लिए एक नीति पर विचार करेगी।
यहाँ गडकरी ने अपने संबोधन में कहा, “पुराने वाहनों को हटाने पर एक नोट इस महीने के अंत तक मंत्रिमंडल को विचारार्थ सौंपा जाएगा।” मंत्री ने पहले कहा था कि कार जैसे छोटे वाहनों को हटाने के लिए वाहनों मालिकों को 30 हजार रुपये तक का प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
गडकरी ने समारोह में वाहन उद्योग के प्रतिनिधियों से कहा, “इलेक्ट्रि वाहनों और बैटरी प्रौद्योगिकी में शोध एवं विकास (आरएंडडी) में निवेश कीजिए।” [आईएएनएस]