बड़वानी : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही गुंडे, बदमाशों के खिलाफ पुलिस का सर्चिंग अभियान तेज हो गया है। इसी कड़ी में रविवार को मुखबिर से पुलिस को ये खुफिया जानकारी मिली थी कि शहर के कई लिस्टेड बदमाशों के यहां हथियारों की बड़ी खेप छुपाकर रखी गई है। इसके बाद खरगोन और बड़वानी पुलिस की एक संयुक्त टीम बनाई गई। जिसने गुंडों के यहां दबिश दी। इस दौरान सेंधवा के लिस्टेड गुंडे संजय यादव के यहां पुलिस को बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद हुए। वहीं जीतू यादव के घर से धारदार हथियार फलिया जब्त किया गया था। दबिश के दौरान सागर, आसिफ और नदीम नाम के बदमाशों के कब्जे से भी अवैध हथियार पुलिस ने जब्त किए थे।
इन बदमाशों के यहां से कुल 13 पिस्टल, 17 हथगोले और 116 कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिए हैं और आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ड़वानी एसपी यांग चेंग डोलकर भूटिया ने बताया कि छापे के दौरान संजय यादव के घर से 10 पिस्टल, 111 कारतूस और 17 देशी हथगोले बरामद किए गए हैं। हथ गोले की जांच के लिए इंदौर से बम डिस्पोजल टीम बुलाकर निरीक्षण कराया गया। एसपी ने बताया कि संजय यादव थाने का निगरानी बदमाश है इसके विरुद्ध 47 अपराध दर्ज हैं। इसमें हत्या, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध हैं। बता दें कि संजय यादव की मां सेंधवा नगरपालिका अध्यक्ष हैं। वहीं संजय और जीतू यादव ने 19 फरवरी 2017 को तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन की थी। तभी से वह पार्टी में शामिल है।
एसपी ने बताया कि आरोपी के घऱ से बरामद कुछ पिस्टल फैक्ट्री मेड नजर आ रही हैं। इसकी तस्दीक करने के लिए विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। हालांकि जिस बदमाश संजय यादव के घर से हथियारों का ये जखीरा बरामद हुआ है। वो अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बना दी हैं। जिन बदमाशों संजय यादव, जीतू यादव और गोपाल जोशी के यहां से पुलिस को हथियार मिले हैं। उनके खिलाफ जिला बदर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही प्रस्तावित।