मध्यप्रदेश के नव नियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बिहार की मुजफ्फरनगर कोर्ट में केस दायर किया गया है। यह कदम तमन्ना हाशमी नामक महिला ने उठाया है।
तमन्ना ने ऐसा कमलनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ किया।
बता दें कि कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा था कि यूपी व बिहार के लोग यहां पर आकर नौकरी करते हैं इसलिए स्थानीय लोगों को काम नहीं मिलता। उनके इस बयान पर काफी हंगामा मचा।
अपनी बात पर अड़े कमलनाथ, बोले- मैंने गलत क्या कहा?
यूपी व बिहार के लोगों को लेकर दिए गए बयान को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर केस दर्ज होने के बावजूद वह अपनी बात से पीछे नहीं हटे हैं।
इस बाबत उनसे पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘ये सब जगह है, अन्य राज्यों में भी है। मैंने कौन सी नई बात कही है? स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी ही चाहिए।’
जमकर हुई थी सीएम कमलनाथ की आलोचना
कमलनाथ के इस बयान के बाद उनकी जमकर आलोचना की गई। राजनीतिक दलों ने कमलनाथ पर कई सवाल उठाए थे। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इसको लेकर प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था कि मध्यप्रदेश में जो आता है यहीं का हो जाता है, ऐसे ही इसे भारत का दिल नहीं कहते।
बता दें कि मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए कमलनाथ ने कहा था कि सरकार की ओर से केवल उन्हीं उद्योगों को अनुदान दिया जाएगा जिनसे मध्यप्रदेश के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।
उन्होंने कहा था कि बिहार और उत्तरप्रदेश के लोग रोजगार के लिए यहां आते हैं, जिस वजह स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलता।