नई दिल्ली : मंगलवार को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने देशभर में 110 जगहों पर छापेमारी की है। 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये छापे डाले गए हैं। 30 अलग-अलग केसों में ये रेड हुई हैं। सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक दुराचार और हथियारों की तस्करी से संबंधित 30 अलग अलग केस दर्ज किए हैं, जिसमें ये कार्रवाई चल रही है।
बीते हफ्ते भी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की थी। 2 जुलाई को जांच एजेंसी ने 12 राज्यों के 50 शहरों में 50 अलग अलग ठिकानों पर बैंक फ्रॉड से जुड़े मामलों में छापेमारी की थी। ये छापेमारी मुताबिक दिल्ली, मुंबई, लुधियाना, थाणे, वालसाड, पुणे, पलनी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार में की गई थी।