नई दिल्ली: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह और कई आईएएस अधिकारियों के ठिकानों पर सीबीआई ने आज छापेमारी की है। यह छापेमारी 332 करोड़ रुपए के गबन के मामले में की गई है। सीबीआई ने कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री इबोबी सिंह के सरकारी आवास और निजी घर पर छापेमारी की है। अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी आज सुबह एजवाल, इंफाल, गुड़गांव में की गई। सीबीआई ने यह छापेमारी इबोबी सिंह के खिलाफ मणिपुर के राज्यपाल की अपील पर की है।
सीबीआई के अनुसार आरोपी पर आरोप है कि उन्होंने मणिपुर डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन के तौर पर 30 जून 2009 से 6 जुलाई 2017 के बीच अन्य लोगों के साथ कुल 518 करोड़ के सरकारी फंड में से 332 करोड़ रुपए का गबन किया। सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री के आवास के अलावा अन्य आरोपियों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार मणिपुर डेवलेपमेंट सोसाइटी के तत्कालीन अध्यक्ष वाई. निंग्थम, पूर्व आईएएस अधअिकारी डीएस पूनिया, पीसी लॉमुकंगा, नबाकिशोर सिंह, एस रंजीत सिंह के खिलाफ भी भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया है। इन भी लोगों पर आरोप है कि इन लोगों ने तमाम लोगों के साथ मिलकर 332 करोड़ रुपए का गबन किया। बता दें कि 518 करोड़ रुपए की राशि का आवंटन तमाम अलग-अलग विकास कार्यों के लिए किया गया था, जिसमे से 332 करोड़ रुपए के गबन का इन लोगों पर आरोप है।