नई दिल्ली- सीबीएसई ने 10th बोर्ड के नतीजों का शनिवार को एलान कर दिया। नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in और results.gov.in पर देखे जा सकते हैं। 2016 में स्टूडेंट्स का पास पर्सेंट 96.21 रहा है। जबकि 2015 में यह 97.32 था।
इस बार 14,99,122 स्टूडेंट्स ने 10th का एग्जाम दिया था। 6,06,437 लड़कियों और 8,92,685 लड़के एग्जाम में बैठे थे। एग्जाम्स 1 मार्च को शुरू होकर 28 मार्च को खत्म हुए थे। रीजन के हिसाब से स्टूडेंट्स की संख्या के मामले में दिल्ली सबसे आगे रही। दिल्ली में टोटल 2,91,371 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया।
कुल 96.21 फीसदी स्टूडेंट्स को परीक्षा में सफलता मिली है ! पिछले साल 2015 में 97.32 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी ! यानी इस साल पास होने का पर्सेंटेज कम हो गया है. 10वीं परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है ! लड़कियों के पास होने का पर्सेंटेज 96.36 है जबकि लड़कों के पास होने का पर्सेंटेज 96.11 है !
यही नहीं, 12वीं की तरह 10वीं में भी तिरुवनन्तपुरम रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा 99.87 फीसदी आया है ! कुल 1,68,541 स्टूडेंट्स को 10.0 सीजीपीए मिला है ! 3335 दिव्यांग स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा में बाजी मारी है ! इनके पास होने का कुल पर्सेंटेज 95.18 है !