अमेठी : भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद का जन्मदिन अधिवक्ता दिवस के रुप में मनाया गया बार एशोसिएसन मुसाफिरखाना में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस समारोह मे वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एशोसिएसन मुसाफिरखाना अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी तथा सन्चालन राधेश्याम लाल श्रीवास्तव ने किया।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुसाफिरखाना दीवानी न्यायालय के जज ‘स्वतंत्र सिंह रावत’ ने अधिवक्ताओं के
सिर-मौर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर अधिवक्ताओं को अपने कर्तव्यों के प्रति लगन व कडी मेहनत करने की अपील की जिसे देश समाज के साथ-साथ वादकारी जनता को ही समय अन्दर न्याय और सहयोग मिल सके।
सम्मानित हुए बार एशोसिएसन मुसाफिरखाना अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी ने अपने तथा अन्य सम्मानित साथियों की तरफ से अपने सम्बोधन में आश्वस्त किया की एशोसिएशन के प्रति पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कन्धे से कन्धा मिलाते चले आ रहे हैं आगे भी ऐसा सहयोग मिलता रहेगा वही वक्ता के रूप में पत्रकार व अधिवक्ता कृष्ण कुमार सिंह और शिव पाठक रहे ।
समारोह में जज स्वतन्त्र सिंह रावत और वरिष्ठ अधिवक्तागण सन्तोष श्रीवास्तव,चंद्र प्रकाश सिंह,देव प्रकाश शर्मा और अध्यक्ष गुरु प्रसाद त्रिपाठी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।
समारोह के अवसर पर केके सिंह,गायत्री
प्रसाद पाण्डेय, प्रमोद श्रीवास्तव, वेद प्रकाश शुक्ल,अंजनी मिश्रा,संजय मिश्र, संजय शुक्ल, बलदेव सिंह,कृष्ण कुमार,अवधेश सिंह सहित दर्जनो अधिवक्ता सम्मान समारोह में उपस्थित रहे।