अगर बजट में ढेर सारे फीचर्स से लोडेड स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. कीमतों को लेकर चूजी होते कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सेलकॉन ने भारतीय बाजार में एक बेहद सस्ता फोन मिलेनिया यूफील पेश किया है।
कंपनी ने इसे 3,299 रुपए की प्राइसरेंज में उतारा है. कस्टमर्स इसे तीन शानदार शेड्स ब्लैक, गोल्डन और सिल्वर में खरीद सकते हैं. फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच का FWVGA आईपीएस डिस्प्ले है. जिसे 2.5डी ड्रैगन ट्रेगन ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। इसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन (480×854 पिक्सल) है।
इसका 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम एससी7731सी प्रोसेसर इसकी स्मूथनेस को बरकरार रखता है जिससे कोई भी अप्लीकेशन इस्तेमाल करते समय अच्छी स्पीड मिले. इसके साथ ही इसमें 1 जीबी रैम भी दिया गया है। खास फीचर्स के तौर पर इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश से लैस है. वहीं फ्रंट कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है.
स्टोरेज का पूरा ध्यान रखते हुए कंपनी ने इसे 8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी फ़ीचर देखे तो इसमें 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन शामिल किए गए हैं।
ड्यूल सिम वाला यह फोन एंड्रॉएड 5.1 लॉलीपॉप पर रन करता है। मिलेनिया यूफील को पावर देने के लिए इसे 2000 एमएएच की बैटरी से लैस किया है।
Celkon Millennia Ufill
डिस्प्ले 5 इंच FWVGA IPS
प्रोसेसर 1.2 Ghz क्वाड-कोर स्प्रैडट्रम Acc7731c
रैम 1GB
कैमरा 5Mp 3,2Mp
स्टोरेज 8Gb upto 32 Gb
बैटरी 2000 एमएएच
कनेक्टिविटी 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक