फतेहपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में किसान मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के किसानों को कृषि की पैदावार बढ़ाने के साथ ही कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, रेशम सहित अन्य किसानोपयोगी विभाग के वैज्ञानिक उपस्थित होकर जानकारी देंगे। इसी क्रम में फतेहपुर जनपद के अंतर्गत हुसैनगंज विधान सभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री ठाकुर रणवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भइया के गाँव अल्लीपुर बहेरा स्थित पशु बाज़ार प्रांगण में 5 दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग, फतेहपुर द्वारा किया गया।
जिसका शुभारंभ फतेहपुर की सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति तथा ठाकुर धुन्नी सिंह (कृषि राज्य मंत्री, उ.प्र. शासन) ने किया । साथ ही इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, जिलाधिकारी मदान पाल आर्य, पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, कृषि विभाग के कई अधिकारीगण व कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे । साथ ही कृषि निदेशक डॉ. ज्ञान सिंह भी मौजूद रहें । कृषि मेले को सभी कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कृषि रसायन व अन्य नई नीतियों का बखान करते हुए किसानों को हर सम्भव मदद देने की बात भी कही । उसके बाद जिलाधिकारी ने भी किसानों को प्रदेश की सरकार का हितैषी बताते हुए लाभ दिलाये जाने की बात कही ।
इसके बाद उत्तर प्रदेश शासन के कृषि राज्य मंत्री धुन्नी सिंह ने किसानों की वास्तविक परिभाषा बताते हुए किसान मेला का आयोजन किये जाने की बात कही व उसके बाद किसानों को भविष्य में कई सौगात देने की भी बात कही इसके बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की किसानों की चिंता बताते हुए प्रत्येक किसानों की आय दुगनी किये जाने की बात कही, बताया कि मोदी जी का लक्ष्य है कि 2022 तक प्रत्येक किसान की हालत अवश्य सुधर जाएगी व किसान मेला पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों को निरंतर लाभ दिए जाने का वायदा भी किया । इस अवसर पर कई अन्य भाजपा नेता व समस्त विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें । बताते चलें कि ये कृषि मेला 19 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त तक चलता रहेगा ।
रिपोर्टर – सरवरे आलम