देश में इन दिनों मौसम बदल रहा है। पश्चिमी राज्यों में जहां गर्मी बनी हुई है वहीं मध्य और उत्तर भारत में बारिश और ओलावृष्टि की खबरें मिल रही हैं। मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी यह मौसम अगले दो से चार दिनों तक बना रहेगा। इस दौरान कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होगी और मुसीबत पैदा करेगी। स्काई मेट के अनुसार महाराष्ट्र के मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, गोवा के दक्षिण इलाकों और तेलंगाना में अगले 24 घंटों तक बारिश की गतिविधियां रहेगी।
कर्नाटक, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के कई भागों में 21 फरवरी तक गर्जना के साथ बारिश होगी। पिछले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, ओडिशा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई है। वहीं उत्तराखंड, केरल, अंडमान व निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की बरसात हुई। जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा।महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में पिछले दो दिनों से बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं।
कोंकण गोवा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश हुई है। तेलंगाना के हैदराबाद, मुलुगु, जयशंकर, भूपलपल्ली, कारीमनगर, आदिलाबाद जिले में बरसात हुई है। स्काई मेट के मुताबिक राज्य में अगले 24 घंटों के बाद वर्षा की गतिविधियां बंद हो जाएगी। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ हिमाचल प्रदेश और इससे सटे इलाकों में बना हुआ है। वहीं एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य भारत में दिख रहा है। इस सिस्टम से आंतरिक कर्नाटक होते हुए केरल तक एक ट्रेफ रेख बनी हुई है।