रायपुर : महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘जी’ कहकर संबोधित करने पर छत्तीसगढ़ के बीजेपी नेता अजय चंद्राकर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस पर उन्होंने सफाई देते हुए यह मृत व्यक्ति को सम्मान देने का उनका अपना तरीका है।
गोडसे पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की टिप्पणी पर निशाना साधते हुए चंद्राकर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि गोडसे जी की निंदा करनी चाहिए और उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने चाहिए। अगर वह गोडसे की विचारधारा जानना चाहते हैं तो पहले उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह विधानसभा सत्र महात्मा गांधी के लिए है या गोडसे जी के लिए?’
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक चंद्राकर ने यहां तक कहा कि सीएम बघेल गोडसे पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र एक दिन के बढ़ा सकते हैं। जब उनसे गोडसे को जी कहकर संबोधित करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, ‘देखिए मृतक आत्मा है, मृतक आत्मा के प्रति सम्मान झलकाना, सम्मान से उसका नाम हमारा संस्कार है, चाहे वह दुश्मन भी क्यों न हो।’
इससे पहले बघेल ने कहा था कि वह तब ही यह स्वीकार करेंगे कि बीजेपी और आरएसएस महात्मा गांधी के आदर्शों को मानती है जब दोनों दल गोडसे मुर्दाबाद कहना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा था कि गोडसे वीर सावरकर का चेला था और सावरकर का महात्मा गांधी की हत्या की साजिश रचने में हाथ था और इससे कोई इनकार नहीं कर सकता है।