रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की टीम का गठन हो गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9 मंत्रियों को पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है। जानिए 15 साल बाद सत्ता में लौटी कांग्रेस सरकार के इस मंत्रिमंडल की खास बातें –
9 मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें एक मात्र महिला रहीं डौंडी लौहारा सीट से कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया। वे दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं।
शपथ लेने वाले अन्य विधायकों के नाम हैं – रविंद्र चौबे, प्रेमसाय सिंह, मोहम्मद अकबर, कवासी लखमा, शिवकुमार डहेरिया, जयसिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार और उमेश पटेल।
शपथ लेने वालों में एक मात्र मुस्लिम विधायक मोहम्मद अकबर रहे। मोहम्मद अकबर कवर्धा सीट से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की थी।
शपथ लेने वालों में सबसे चर्चित नाम उमेश पटेल का रहा। वे स्व. नंदकुमार पटेल के बेटे हैं। उन्होंने खरसिया सीट से ओपी चौधरी को हराया था। वर्ष 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे।