रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी के एक कार्यक्रम में भावुक होकर रो पड़े। दरअसल, यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए अध्यक्ष मोहन मरकाम को नए पदभार सौंपने के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान जब बघेल भाषण दे रहे थे, तो अचानक एक बात पर उनकी आंखों से आंसू टपकने शुरू हो गए।
#WATCH Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel who was also the Congress President of the party’s state unit, tears up remembering the contribution of members, at an event passing the post to Mohan Markam in Raipur. (June 29) pic.twitter.com/O70Uuchu8P
— ANI (@ANI) June 29, 2019
मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने से पहले यह जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही संभाल रहे थे। इस लिहाज से यह उनके खुद के प्रदेश अध्यक्ष पद से विदाई का भाषण था। इसी दौरान जब उन्होंने पार्टी में सदस्यों के योगदानों को याद करना शुरू किया तो वो खुद को रोक नहीं पाए और भावुक होकर रो पड़े। राजधानी रायपुर में शनिवार को यह कार्यक्रम मरकाम को नई जिम्मेदारी सौंपने के लिए आयोजित किया गया था। इस अवसर पर मरकाम के अलावा वरिष्ठ कांग्रेसी पीएल पुनिया भी मौजूद थे। बघेल ने अपने भाषण में उन सभी पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में उनके साथ काम किया।
2018 के विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी और 15 सालों से सत्ता में रही बीजेपी को हटा दिया था। लेकिन, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की 11 में से केवल दो सीटें ही मिल सकीं और बाकी सभी सीटों पर कब्जा करके बीजेपी ने धमाकेदार वापसी कर ली। इसी के बाद प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठ रही थी, क्योंकि बघेल एक साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पदों पर काबिज थे। इसीलिए पार्टी ने अध्यक्ष का पद आदिवासी नेता मोहन मरकाम को सौंपने का फैसला किया है। बघेल, 2013 से प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे।
उधर मोहन मरकाम कांग्रेस के मुखर आदिवासी नेता माने जाते हैं। वह विधानसभा के भीतर और बाहर आदिवासी मुद्दों को उठाने के लिए जाने जाते हैं। वे आदिवासी बाहुल्य बस्तर इलाके के कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक भी हैं। उनके माध्यम से कांग्रेस ने आदिवासी बहुल इलाके पर अपनी पकड़ फिर से मजबूत बनाने की कोशिश की है। कार्यक्रम में बघेल ने मरकाम की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक ‘मेहनती और सरल व्यक्ति’ हैं।