छिंदवाड़ा : अमरवाड़ा में आज सुबह जुंगावानी टोल प्लाज़ा के आगे लगभग 5:30 से 6 बजे के बीच हुए कार-ट्रक की सीधी भीषण भिड़ंत सड़क हादसे में 2 डॉक्टर,2 मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव सहित 1 अन्य कार में सवार व्यक्ति की मौत हो गई है।इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी अनुसार आज सुबह लगभग 5:30 से 6 बजे के लगभग हादसे में मृत हुए पाँचों व्यक्ति स्विफ्ट कार MH 40 AC 5852 में सवार होकर नागपुर से नरसिंहपुर मेडिकल केम्प में शामिल होने जा रहे थे तभी जुंगावानी ग्राम के आगे मोड़ पर ट्रक क्र.PB 11 BA 5948 से सीधी भीषण टक्कर हो जाने पर कार में सवार पाँचों व्यक्तियों की मृत्यु हो गई।जैसे ही इस घटना की सूचना नागरिकों और पुलिस प्रशासन को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार और ट्रक को अलग अलग करने का प्रयाश किया।भिड़ंत इतनी भीषण थी कि ट्रक का पूरा इंजन ही कार पर आ गया था,जिसे क्रेन और कटर के माध्यम से कई घंटों की मेहनत के बाद निकाला गया।
इस भीषण सड़क हादसे में मृत होने बाले मृतकों के नाम
1.डॉक्टर साकेत पिता अनिल गोल्हर 26 वर्ष रामदासपेठ नागपुर
2.डॉक्टर आशीष गंडोले पिता भाऊराव गंडोले 28 वर्ष कोराडी कालोनी E 119/714 तहसील कामठी नागपुर
3.एमआर सतेंद्र पिता अबधेश सिंह 29 वर्ष चीलानगर नागपुर
4.एमआर विजय कुमार एम् ठाकरे 36 वर्ष शारदानगर जयताला रोड नागपुर
5.अभी नाम स्पष्ट नहीं है।
सुबह घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश त्रिपाठी ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती नीलू बर्टी ,एसडीएम अमरवाड़ा के सी पचे,तहसीलदार श्रीमती नीता कोरी,टीआई अमरवाड़ा मंगलसिंग धुर्वे सहित डॉक्टर एवं प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में लगे हुए थे।
इस दौरान एडीशनल एसपी राजेश त्रिपाठी जी ने कहा कि हाईवे निर्माण हो जाने के पश्चात ठेकेदार और हाईवे के अधिकारियों के द्वारा अंधे मोड़ों और ग्रामों में गतिसूचक और दिशासूचक नहीं लगाए गए हैं जो भी अधिकतर दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते हैं