उन्होंने कहा, 11 बजे से 2 बजे तक तेज धूप निकलती है। कोशिश करनी चाहिए कि 10-15 मिनट तक धूप सेंकें, इससे विटामिन डी मिलती है और हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरक्षण) बढ़ती है। और कई तरह के वायरस खत्म हाेते हैं।
कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इसके बचाव के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके बाहर न निकलें।
उन्होंने इसको लेकर 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का भी ऐलान किया है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का एक बयान भी काफी चर्चा में है।
केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग धूप में खड़े होने की कोशिश करें, इससे सभी प्रकार के वायरस मर जाएंगे लोग धूप लें तो लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा, 11 बजे से 2 बजे तक तेज धूप निकलती है। कोशिश करनी चाहिए कि 10-15 मिनट तक धूप सेंकें, इससे विटामिन डी मिलती है और हमारी इम्युनिटी (रोग प्रतिरक्षण) बढ़ती है। और कई तरह के वायरस खत्म हाेते हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जितनी सजगता होनी चाहिए, उसके लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है।
केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी की है। जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक कोरोना से बचाव के लिए काम किया जा रहा है।