17.1 C
Indore
Tuesday, November 5, 2024

लुधियाना : जेल में कैदियों के बीच हिंसक झड़प, गोलीबारी में एक की मौत, कई घायल

पंजाब की सबसे बड़ी लुधियाना केंद्रीय जेल में गुरुवार सुबह अपने साथी कैदी की मौत की सूचना मिलने के बाद कैदी आपे से बाहर हो गए।

जेल प्रशासन को मौत का जिम्मेदार बता कैदियों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। जब जेल मुलाजिमों ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो कैदियों ने पथराव किया।

पहले तो मुलाजिमों ने भाग कर अपना बचाव किया लेकिन जब पथराव नहीं रुका तो जेल मुलाजिमों ने एसएलआर से फायरिंग शुरू कर दी।

इसी दौरान एक गोली टिब्बा रोड के रहने वाले अंजीत सिंह उर्फ भोला (25) को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इसके बाद कैदी और भड़क गए। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची तो कैदियों ने उन पर भी पत्थर बरसाए और पूरी जेल को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद जेल के अंदर बने लंगर हॉल में 12 के करीब सिलेंडर ब्लास्ट किए गए।

कैदियों ने कंट्रोल रुम को भी आग के हवाले कर दिया और जेल सुपरिंटेंडेंट की गाड़ी को भी आग लगा दी।

माहौल खराब होता देख पूरे जिले की पुलिस वहां पहुंच गई। डीसी प्रदीप अग्रवाल के साथ साथ लुधियाना, जगरांव और खन्ना पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वाटर कैनन की गाड़ियों को भी जेल के अंदर भेजा गया।

दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कैदियों को काबू में किया और सभी को बैरकों में बंद कर दिया। कैदियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट कुलदीप सिंह, मक्खन सिंह, गुरजीत सिंह, एसीपी इंडस्ट्री एरिया बी संदीप वडेरा के साथ साथ बाकी मुलाजिम भी घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद हवालाती सन्नी सूद से जेल प्रशासन ने बुधवार को मोबाइल फोन बरामद किया था। आरोप है कि जेल मुलाजिमों ने उससे पैसों की मांग की लेकिन सन्नी ने मना कर दिया।

इसके बाद सन्नी के साथ मारपीट की गई और उसे चक्की में बंद कर दिया गया। रात को सन्नी ने फिर गालियां दी तो मुलाजिमों ने उसे बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट की।

मारपीट के दौरान सन्नी की हालत खराब हो गई। साथी कैदी के साथ ऐसा बर्ताव देख कैदी रोष में आ गए। जिसके बाद मुलाजिमों ने सन्नी को जेल अस्पताल पहुंचाया।

वहां से उसे सिविल और फिर पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। सन्नी की मौत की खबर जैसे ही जेल में बंद उसके साथियों तक पहुंची तो उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी।

कैदियों ने आरोप लगाए कि जेल मुलाजिमों द्वारा की गई पिटाई से सन्नी की मौत हुई है। देखते ही देखते सुबह 11 बजे सभी कैदी इकट्ठे हो गए और नारेबाजी करने लगे।

मुलाजिमों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो कैदियों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। जेल मुलाजिमों ने तुरंत जिला पुलिस को सूचना दी लेकिन मामला हाथ से निकलते देख मुलाजिमों ने गोलियां चला दी जिसमें अजीत सिंह की मौत हो गई।

इसके बाद माहौल बिगड़ गया। कैदियों ने जेल को अपने कब्जे में ले लिया। वह ड्योढ़ी तक पहुंच गए और अधिकारियों के दफ्तरों पर कब्जा कर लिया। कैदियों ने वहां तोड़ फोड़ की और अंदर बने कंट्रोल रूम को आग लगा दी।

आग लगाने के बाद सभी कैदी दोबारा जेल के अंदर गए। इसी दौरान जिला पुलिस भी अंदर दाखिल हो गई। जिला पुलिस को देख कैदियों ने लंगर हाल से सिलेंडर उठा कर बाहर लाने शुरू कर दिए और उन्हें आग लगाकर पुलिस की तरफ फेंकना शुरू कर दिया।

कैदियों ने 12 से ज्यादा ऊपर सिलेंडरों को आग लगाकर ब्लास्ट कर दिया। इसके बाद अंदर खड़ी सुपरिंटेंडेंट की गाड़ी को आग लगा दी।

सूचना मिलते ही डीसी वहां पहुंचे और जगरांव और खन्ना के साथ-साथ बाकी जगहों से भी पुलिस फोर्स मंगवाई। कैदियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

करीब दो घंटे में पुलिस की तरफ से पचास से ज्यादा हवाई फायर किए गए और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। पुलिस ने सभी मुलाजिमों को बैरकों में बंद कर हालात काबू में किए।

हालांकि जेल प्रशासन का कहना है कि सन्नी की मौत गोलियां खाने से हुई है। उसके साथ किसी तरह मारपीट नहीं की गई थी।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लुधियाना केंद्रीय जेल में हुई हिंसा मामले में डीसी लुधियाना को न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

वहीं लुधियाना केंद्रीय जेल के वारंट अधिकारी कुलदीप सिंह ने कहा कि कैदियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला किया। हम बचाने के लिए अंदर गए। संघर्ष में हमारे 5-6 लोग घायल हुए हैं।

Related Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...

सीएम शिंदे को लिखा पत्र, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कहा – अंधविश्वास फैलाने वाले व्यक्ति का राज्य में कोई स्थान नहीं

बागेश्वर धाम के कथावाचक पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र में दो दिवसीय कथा वाचन कार्यक्रम आयोजित होना है, लेकिन इसके पहले ही उनके...

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 आज

IND vs SL Live Streaming भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा।...

पिनाराई विजयन सरकार पर फूटा त्रिशूर कैथोलिक चर्च का गुस्सा, कहा- “नए केरल का सपना सिर्फ सपना रह जाएगा”

केरल के कैथोलिक चर्च त्रिशूर सूबा ने केरल सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि उनके फैसले जनता के लिए सिर्फ मुश्कीलें खड़ी...

अभद्र टिप्पणी पर सिद्धारमैया की सफाई, कहा- ‘मेरा इरादा CM बोम्मई का अपमान करना नहीं था’

Karnataka News कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सीएम मुझे तगारू (भेड़) और हुली (बाघ की तरह) कहते हैं...

Stay Connected

5,577FansLike
13,774,980FollowersFollow
136,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

इंदौर में बसों हुई हाईजैक, हथियारबंद बदमाश शहर में घुमाते रहे बस, जानिए पूरा मामला

इंदौर: मध्यप्रदेश के सबसे साफ शहर इंदौर में बसों को हाईजैक करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के पास हथियार भी थे जिनके...

पूर्व MLA के बेटे भाजपा नेता ने ज्वाइन की कांग्रेस, BJP पर लगाया यह आरोप

भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ग्वालियर में भाजपा को झटका लगा है। अशोकनगर जिले के मुंगावली के भाजपा नेता यादवेंद्र यादव...

वीडियो: गुजरात की तबलीगी जमात के चार लोगों की नर्मदा में डूबने से मौत, 3 के शव बरामद, रेस्क्यू जारी

जानकारी के अनुसार गुजरात के पालनपुर से आए तबलीगी जमात के 11 लोगों में से 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।...

अदाणी मामले पर प्रदर्शन कर रहा विपक्ष,संसद परिसर में धरने पर बैठे राहुल-सोनिया

नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी पहले की तरह धुलने की कगार पर है। एक तरफ सत्ता पक्ष राहुल गांधी...

शिंदे सरकार को झटका: बॉम्बे हाईकोर्ट ने ‘दखलअंदाजी’ बताकर खारिज किया फैसला

मुंबई :सहकारी बैंक में भर्ती पर शिंदे सरकार को कड़ी फटकार लगी है। बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर पीठ ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे...