मुज़फ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सीएम अखिलेश यादव दौरे पर आ रहे हैं। जहां वो सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और 1 हजार करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास। जिला प्रशासन ने सीएम के कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वहीं मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है।
अखिलेश यादव सबसे पहले थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित प्रेरणा स्थल पर यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व: नारायण सिंह की 29वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
इसके बाद स्व: नारायण सिंह के बेटे स्व: संजय चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। वहीं एक सभा को संबोधित कर मुजफ्फरनगर को कई योजनाओं की सौगात देंगे। सीएम 1500 पात्र लाभार्थियों को साइकिल बांटेगें।
सीएम अखिलेश के कार्यक्रम को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम करीब 1 हजार करोड़ से ऊपर की सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। बता दें, कि सीएम 1500 लोगों को साइकिल, 462 लोगों को लैपटॉप और 270 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक योजनाओं के लाभ के तहत 30-30 हजार के चेक दिए जाएंगे।
सीएम अखिलेश का मुज़फ्फरनगर दौरा, 1 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात
cm Akhilesh Yadav Muzaffarnagar visit, give gift of thousand crore in muzaffarnagar