मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने निवास कार्यालय में भेंट कर आईएमसी ग्रीन बॉन्ड पब्लिक इश्यु जारी करने संबंधी जानकारी दी। श्री भार्गव ने बताया कि किसी भी नगरीय निकाय द्वारा जारी यह बॉन्ड देश का प्रथम ग्रीन बॉन्ड होगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि वर्तमान में लगभग 25 करोड़ रूपए प्रतिमाह विद्युत पर, पेयजल पम्पिंग और आपूर्ति पर नगर निगम इंदौर द्वारा खर्च किये जाते हैं। इसे कम करने के लिए इंदौर नगर निगम द्वारा लगभग 305 करोड़ रूपए की लागत से जलूद पम्पिंग स्टेशन पर 60 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। यह बॉन्ड लगभग 8.25 प्रतिशत की दर से जारी किए जाएँगे। यह एक ग्रीन प्रोजेक्ट है, जिसकी लागत की पूर्ति ग्रीन बॉन्ड इश्यु कर की जाएगी। इसे पब्लिक इश्यु से किया जाना प्रस्तावित है। श्री भार्गव ने बताया कि प्रस्तावित बांड के लिए इंडिया रेटिंग द्वारा एए+ और केयर रेटिंग द्वारा एए रेटिंग दी गयी है, जो इस श्रेणी में सर्वोत्तम मानी जाती है। केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से 20 करोड़ रूपए ब्याज अनुदान प्राप्त होगा, जो लगभग 1.5 प्रतिशत होता है। प्रस्तावित सोलर प्रोजेक्ट कार्बन मैकेनिज्म में भी पंजीकृत है, जिससे निगम को लगभग 84 लाख रूपये वार्षिक की अतिरिक्त आय भी होगी।