सिवनी- अगर आप सीएम हेल्पलाईन में किसी भी अधिकारी की शिकायत करने वाले है । तो जरा सावधान हो जाईये, क्योंकि आपकी शिकायत सीएम हेल्पलाईन के जिम्मेदारी कर्मचारी उक्त अधिकारी को कानों में डाल देते हैं जिसकी शिकायत आपने की है।
जबकि शिकायतकर्ता के नाम को गुप्ता रखा जाहिए ताकि उस पर किसी प्रकार का दबाव न आये। ऐसा ही बीते दिवस हुआ जब नगर के एक जागरूक युवा ने उद्योग ऑफिस के प्रबंधक की शिकायत सीएम हेल्पलाईन में की थी
लेकिन वहां बैठे किसी जिम्मेदारी अधिकारी ने प्रबंधक के कानों में यह बात डाल दी कि साहब आपकी शिकायत आई है फिर क्या तो प्रबंधक उइके ने उक्त युवक को फोन लगाकर खड़े लहजे में शिकायत वापिस लेने की बात कही।
रिपोर्ट : अखिलेश दुबे