नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
हिंसा के दौरान पुलिस कांस्टेबल सहित 9 लोगों की मौत की सूचना है। इस घटना सीएम जयराम ठाकुर ने विरोधियों पर तीखा हमला बोला है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह विशुद्ध राजनीतिक दृष्टि से माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। दुनिया में खबर जाए कि भारत में सब कुछ खराब हो रहा है। ऐसी मानसिकता के साथ जो काम करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटने का दौर आ गया है।
सीएम ने कहा कि भारत में ‘भारत माता की जय’ बोलने वाला ही रहेगा। जो नहीं बोले या विरोध करेगा, संवैधानिक संस्थाओं के प्रति सम्मान नहीं रखेगा, उसके बारे में विचार किया जाना चाहिए।
दिल्ली हिंसा को लेकर सीएम ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस घटना को नजदीकी से देख रहे हैं और स्थिति को हैंडल करने में सक्षम हैं।
दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसा हो रही है। पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। इसके अलावा, फायरिंग की घटनाएं भी सामने आ रहे हैं।
बीते सोमवार को दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को भी गोली मार दी गई थी। दिल्ली में कुछ जगहों पर आगजनी भी की गई है।