भोपाल : मध्यप्रदेश में किसानों की कर्जमाफी पर अपनों से ही घिरे कमलनाथ ने कहा है कि उन्हें अपना वादा याद है और प्रदेश की जनता को उनपर पूरा भरोसा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसानों की कर्जमाफी पर अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि दो लाख का कर्ज माफ करने का वादा किया गया था, जो अबतक नहीं हुआ। इसपर कमलनाथ ने कहा है कि अगले चरण में यह वादा पूरा होगा।
MP CM on Jyotiraditya Scindia’s remark,’loans of only Rs 50,000 have been waived off’: He is right.We had said we’ll waive off Rs 50,000 in first installment. Next we will waive off upto Rs 2 lakh. I agree that it was a promise of Rs 2 lakh. I believe public trusts their leader. pic.twitter.com/PfKVCXVrPo
— ANI (@ANI) October 12, 2019
कमलनाथ ने कहा कि पहले चरण में किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ किया गया है। अगले चरण में सरकार किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने जा रही है। मैं मानता हूं कि दो लाख तक की कर्जमाफी का वादा किया गया था और सरकार को अपना वादा याद है। जनता को उनके नेता पर पूरा भरोसा है।