भोपाल : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पूर्व राज्य सरकार ने अब प्रदेश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य में लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दिलाने के लिए कैलाशनाथ काटजू अस्पताल के नए मल्टी स्टोरी भवन का भूमि पूजन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस अस्पताल के माध्यम से राज्य के लोगों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और यहां पर गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। साथ ही आने वाले समय में इसमें कई बड़ी सुविधाओं की शुरुआत भी होगी।
सीएम ने कहा कि वर्तमान में इस अस्पताल में 20 बिस्तरों की सुविधा है, जिसे आने वाले समय में 100 बिस्तरों की संख्या तक पहुंचाया जा सकेगा।
ओपीडी और ऑपरेशन थियेटर की भी सुविधा
सीएम ने यह भी कहा कि इस अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए अब सुविधायुक्त लेबर रूम, ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर की भी व्यवस्थाएं की जाएंगी।
वहीं मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आम लोगों की सहूलियत के लिए ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील’ वाहन को भी रवाना किया। इस वाहन को रवाना करने के बाद सीएम ने कहा कि इसमें खाद्य सामग्री की गुणवत्ता का परीक्षण करने की किट भी उपलब्ध रहेगी और इसे पूरे प्रदेश में संचालित किया जाएगा।