भोपाल : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह के दौरान कहा कि अब मध्य प्रदेश सरकार कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदेगी। इसके लिए प्रोटोकाल भी बनेगा कि इंजेक्शन की जरूरत किसे हैं। गरीबों को निशुल्क लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। आयुष्मान कार्ड के जरिए भी कोरोना का इलाज होगा। सीएम ने कहा कि मास्क आक्सीजन और दवा की कालाबाजारी और मूल्य वृद्धि ना हो इसके लिए भी हम कदम उठाएंगे कोरोना वारियर को परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे, ताकि वे टीम के साथ जुड़कर अच्छे से काम कर सके। रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम पर जोर रहेगा, ताकि अस्पतालों में बिस्तर सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी मिल सके। आयुष्मान भारत के हितग्राहियों का अस्पतालों में का निशुल्क इलाज होगा। आक्सीजन की कमी नहीं आने देंगे इसको लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री ने मास्क को लेकर कहा कि रोज मास्क बदलने की जरूरत नहीं है, इन्हें धोकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गरीबों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों को 10,00,000 मास्क बनाने के ऑर्डर दिए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ से लगी सीमाओं को भी सील किया गया है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति खराब हो रही है, 15 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। शहर के वह इलाके जो ज्यादा प्रभावित हैं वहां कंटेनमेंट जोन बनाए जा सकेंगे वहां पर लाकडाउन भी लगाया जा सकेगा।
#CMMadhyaPradesh श्री @ChouhanShivraj मीडिया से चर्चा कर रहे हैं। https://t.co/X67w6xYzTh
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 7, 2021
मास्क ना पहनना सामाजिक अपराध है, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती भी जरूरी है मुख्यमंत्री ने अपील की कि सभी मास्क जरूर पहने। लाकडाउन से यथासंभव हमने बचने का प्रयास किया है लेकिन कुछ जिलों में ऐसी परिस्थितियां आती हैं तो जनता की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन जो भी है तो वहां उन जिलों से चर्चा करके सख्त फैसले करने पड़ेंगे तो करेंगे लेकिन वह अंतिम विकल्प होगा इस संबंध में जिलों से चर्चा की जाएगी।
प्रदेश के सभी ज़िलों में विभिन्न धर्मगुरुओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा चर्चा। #MaskUpMP https://t.co/rYoZZpnsEn
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 7, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य आग्रह के दौरान सुबह योगाभ्यास किया। सीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग प्राणायाम बहुत ही जरूरी है। जब रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तभी इस जैसी महामारी से जंग जीत पाएंगे। उधर छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाए गए मास्क अप एमपी अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं स्वयं भी लोगों को मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के लिए जागरूक कर रहा हूं। मेरा आपसे आग्रह है कि इस अभियान के साथ ही कोविड-19 के उपचार हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का कष्ट करें। इसके बाद सीएम ने धर्मगुरुओं से बात की और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को जागरुक करने समर्थन मांगा।
सी एम श्री @ChouhanShivraj ने मिंटो हॉल परिसर में स्वास्थ्य आग्रह स्थल पर योग किया।#COVID19 महामारी में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग प्राणायाम बहुत ही जरूरी है। जब रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी तभी इस जैसी महामारी से जंग जीत पाएंगे: CM pic.twitter.com/gSTxFUMeUB
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) April 7, 2021
कोरोना की स्थिति को देखते हुए और प्राप्त सुझावों के आधार पर पिछले 24 घंटों में सरकार ने कोरोना नियंत्रण के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो इस प्रकार है।