सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को लॉ एंड आर्डर के मामले में टॉप पर लाने के लिए काम करना होगा। महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन सजा इस तरह से होगी कि अपराधी अपराध करने से पहले सोचें।
भोपाल : अपनी चौथी पारी के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बदले-बदले से नजर आए। सीएम शिवराज ने बुधवार शाम मंत्री और अफसरों की बैठक बुलाई और साफ कर दिया कि सरकार उनके हिसाब से चलेगी, अफसरशाही को हावी नहीं होने दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बैठक में अफसरों को चेताते हुए कहा कि उनके जारी निर्देशों का अफसरों को पालन करना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो अफसर को बदल दिया जाएगा।
मंत्रालय में चली 1 घंटे लंबी बैठक में मुख्यमंत्री ने अपने डेढ़ साल के आगामी प्लान का खाका भी पेश कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों के कलेक्टरों देखें कि जल-जीवन मिशन का काम ढंग से क्रियान्वित हो रहा है या नहीं। नल लग गया और पानी नहीं पहुंचा यह नहीं होना चाहिए। 10 अप्रैल से जलाभिषेक अभियान की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री ने राशन माफिया, पीएम आवास योजना में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा है कि सरकार ई-वाऊचर की व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इसके तहत जिसके लिए पैसा दिया जाएगा, उसे ही दिया जाएगा। फर्जीवाड़ा बंद होगा और कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचेगा। मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार एक्शन के मूड में है। अफसरों को मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।
मंत्रालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए।
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश को लॉ एंड आर्डर के मामले में टॉप पर लाने के लिए काम करना होगा। महिला अपराध, बेटियों के खिलाफ अपराध और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कानूनी प्रक्रिया अपना काम करेगी, लेकिन सजा इस तरह से होगी कि अपराधी अपराध करने से पहले सोचें।
पचमढ़ी में होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सलाह दी है कि वह अपने विभाग का रोड मेप तैयार करें। मंत्रियों को ये रोड मैप बैठक में देना होगा।
1 सप्ताह से लेकर 1 साल तक के कार्यक्रम तय करने होंगे। 8 अप्रैल को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। 29 मार्च को पीएम आवास का कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली तरीके से जुड़ेंगे।
सीएम 29 मार्च को छतरपुर जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। 30 मार्च को जल-जीवन मिशन का कार्यक्रम होगा। 31 मार्च को रोजगार मेला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।