मुंदी / खंडवा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर का प्रचार करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने वहां पर एक आम सभा को संबोधित किया
शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेसियों पर कई बार किए शिवराज बोले कांग्रेसियों को मुझ पर गुस्सा आता है कांग्रेस ने गड्ढे वाला प्रदेश दिया था मैंने जनता को शानदार सड़कें दी है उन्होंने अंधेरे का प्रदेश बनाया था हमने शानदार बिजली दी है इसलिए कांग्रेसियों को गुस्सा आता है
उनके जमाने में उनके मुख्यमंत्री कहते थे कि पुनासा लिफ्ट एरिकेशन योजना बन नहीं सकती मैंने कह दिया मेरे शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं है हम ने बना दी इसलिए कांग्रेसियों को गुस्सा आता है। मेरे किसान भाइयों आजकल कांग्रेसी किसानों पर बहुत मेहरबान है यह भी दे देंगे वह भी दे देंगे बताओ कभी बोनस दिया क्या बोनस के नाम पर फूटी कौड़ी भी नहीं दी कांग्रेस ने बोलते हैं कर्ज माफ कर देंगे अभी वह राहुल बाबा से कह दो कि चांद तोड़कर ला दो तो बोलेंगे हाऊ 10 दिन में आएंगे चाहे कर्नाटक हो या पंजाब ₹1 किसी किसान का माफ नहीं किया अरे तुम क्या माफ करोगे मेरी इतनी योजनाएं हैं कि किसान कभी कर्जदार ही नहीं रहेगा
शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर पर हमला बोला और बोले कांग्रेसी गरीबी हटाने की बात करते थे कभी हटाई क्या। राहुल बाबा मेरे भांजे भांजे को बदनाम मत करना वरना मामा से बुरा कोई नहीं होगा।
शिवराज सिंह चौहान ने कई वादे किए 12वीं में 75% से अधिक लाने पर मामा स्कूटी दिलाएगा। जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है वैसे कांग्रेसी सत्ता पाने के लिए तड़प रहे हैं खंडवा जिले में भाजपा ने विकास का रिकॉर्ड बनाया है कांग्रेसी आ गए प्रदेश को खा जाएंगे सड़कों के गड्ढे तक नहीं भरआएंगे योजनाओं को बांधकर इंदिरा सागर में फेंक देंगे