पेटलावद – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह पेटलावद धमाके में घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे, इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका काफिला रोककर जमकर नारेबाजी की। सीएम ने सबसे पहले स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती घायलों का हाल जाना।
इसके बाद उनका काफिला घटनास्थल की ओर रवाना हो गया, इस दौरान रास्ते में लोगों ने उन्हें रोक लिया। पुलिस और प्रशासन ने लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन वे जमकर नारेबाजी करते रहे।
प्रदर्शन को देखकर सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी कार से उतरे और लोगों के पास पहुंचे। स्थानीय लोगों में धमाके को लेकर आक्रोश साफ नजर आ रहा है। सीएम ने सभी को समझाने का प्रयास किया।
अवैध डेटोनेटर की दुकान में शनिवार को हुए धमाके से 88 लोगों की मौत हो गई। जबकि 41 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका पेटलावद, झाबुआ, इंदौर और रतलाम के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।