अजमेर- एन.एस.यू.आर्इ. जिला कमेटी व कार्यकर्ताओं की बैठक सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविधालय के छात्रसंघ कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिव्येन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुर्इ। जिसमे प्रथम वर्ष में सीटो को बढ़ाने और अन्य मागो को लेकर प्राचार्य को एन.एस.यू.आर्इ द्वारा कल ज्ञापन दिया जायेगा।
बैठक में छात्रसंघ चुनावों को लेकर चर्चा की गर्इ। प्रदेश स्तरीय छात्र संवाद यात्रा जो कि प्रदेश प्रभारी गुलाबसिंह राजपुत व प्रदेश अध्यक्ष राकेश मीणा के नेतृत्व में जल्द ही अजमेर आ रही है को लेकर चर्चा की गर्इ व एन.एस.यू.आर्इ. के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले छात्र नेताओं से समस्त महाविधालयों में अनियमितताओं को लेकर परिचर्चा की गर्इ।
बैठक को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत चौपड़ा, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रिछपाल चौधरी, जिला परिषद सदस्य सुनील डूडी, युवक कांग्रेस के उपाध्यक्ष नूर आलम खान, पूर्व प्रदेष सचिव र्इष्वर राजोरिया, डी.ए.वी छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष मो. साजिद, जिला उपाध्यक्ष मनीश कुमार आदि सभी छात्र नेताओं ने सम्बोधित किया।
दिव्येन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि एन.एस.यू.आर्इ. की ओर से छात्र संवाद यात्रा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जल्द ही अजमेर पधारेगी व एन.एस.यू.आर्इ. के टिकट पर छात्रसंघ चुनाव लड़ने वाले छात्र नेता अपना व्यकितगत विवरण प्रदेश अध्यक्ष को दे पायेगे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविधालय अजमेर में कर्इ अनियमितताऐं देखने को मिल रही है जिसके लिए कल दिनांक 08 जुलार्इ 2015 को सात सूत्रिय मांगो को लेकर प्राचार्य का घेराव व उग्र आन्दोलन किया जायेगा। मुख्य मांगो में प्रथम वर्ष कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय में सीटो को बढ़ाने को लेकर उग्र आन्दोलन व प्रदर्षन किया जायेगा। ज्ञात हो की वर्तमान में हजारो विधाथी प्रवेश से वंचित रह गये है।
जिस कारण उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उक्त बैठक में मुख्य रूप से नवीन सोनी, अंकित बायला, ओमप्रकाष चौधीरी, रामेष्वर छाबा, नितेष आर्यन, हिमाषुं वर्मा, राहुल चावंरिया, संदीप कनौजिया, मोहित पंवार, कुन्दन सिंह सिसोदिया, पूर्वराज सिंह नरूका, पियुश सिवांसिया, राकेश चौधरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट :- सुमीत कलसी