बीजिंग- चीन में हाल के दिनों में एक खतरनाक प्रवृत्ति पनप रही है जो कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियों के बीच आम है। लड़कियां अपनी न्यूड इंटरनेट सेल्फीज अपने बॉयफ्रेंड्स की बजाय इंटरनेट के जरिए कर्ज देने वालों को जमानत के तौर पर दे रही हैं। इस तरह की तस्वीरों को उन कर्जदाताओं के पास भेजा जाता है जो कि कर्ज देने में रुचि रखते हैं।
इस तरह की सेल्फीज लेते समय लड़कियां अपने पहचान पत्र (आईडी कार्ड) को भी अपने साथ रखती हैं ताकि इसकी जानकारी भी शॉट में आ सके। नग्नता के जरिए लिया गया यह कर्ज (नेकेड लोन) का सोशल मीडिया पर उस समय भंडाफोड़ हो गया जबकि पिछले महीने छात्राओं की इस तरह की तस्वीरें लीक हो गईं।
चीन के एक सरकारी समाचार पत्र बीजिंग यूथ डेली का कहना है कि इस तरह की योजना एक बेहद लोकप्रिय ऑनलाइन पीर टू पीर साइट जियादाईबाओ पर चलाई जाती है। समाचार पत्र का कहना है कि स्थानीय इंटरनेट फाइनेंस साइट्स पर यह काम खुले आम होता है और इसके बारे में सभी को जानकारी है। तब भी स्थानीय विश्वविद्यालयों में काफी समय से यह कारोबार खूब फलफूल रहा है।
लड़कियां अगर अपनी एक न्यूड सेल्फी उपलब्ध कराती हैं तो उन्हें आमतौर पर मिलने वाले कर्ज की तुलना में दो गुने से लेकर 5 गुना तक पैसा मिल जाता है। इस तुरत-फुरत मिलने वाले कर्ज के लिए लड़कियों को अपने चेहरों की तस्वीरें भेजनी पड़ती हैं। जो लड़कियां अपनी न्यूड सेल्फी को बतौर जमानत रखना चाहती हैं उन्हें करीब 5 हजार आरएमबी (चीनी युआन) के बराबर एक हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मिल सकते हैं, लेकिन अगर कर्जदारों की नजरों में लड़की बहुत ‘संभावनाशील’ हुई तो यह राशि दस हजार चीनी युआन तक हो सकती है।
चीन के सरकारी मीडिया का कहना है कि ‘अच्छी संभावनाशील का मतलब है कि उसकी पृष्ठभूमि साफ हो, दी गई राशि के भुगतान का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड्स हो और एक सुंदर चेहरा हो।’ इन लड़कियों की नंगी तस्वीरें ऑनलाइन किए जाने से पहले उन्हें कर्ज चुकाने के लिए दो माह का समय दिया जाता है। इस कर्ज की भुगतान दर प्रति सप्ताह 30 फीसदी तक हो सकती है, इस तरह लड़कियों को उधार ली गई रकम की तुलना में बहुत ज्यादा राशि चुकानी होती है।
इनमें से जो लड़कियां समय पर कर्ज की राशि का भु्गतान नहीं कर पाती हैं, उन्हें और अधिक नग्न तस्वीरें देनी पड़ती हैं या फिर इन गैरकानूनी कर्ज देने वालों को सेक्स संबंधी सेवाएं देती पड़ती हैं। हाल ही में एक सोशल नेटवर्किंग साइट ‘क्यूजोन’ पर एक संदेश पढ़ने को मिला।’ ‘अगर आप नंगी तस्वीरें देखना चाहते हैं और लड़कियों के बारे में विस्तृत जानकारी पाना चाहते हैं तो आप इस आशय का संदेश मुझे दे सकते हैं। इस संदेश का अर्थ साफ है कि कर्ज देने वाले देनदार किसी भी तीसरी पार्टी को नंगी तस्वीरें बेचने के लिए तैयार हैं।’ [एजेंसी]