जोहांसबर्ग – दक्षिण अफ्रीका के जोहांसबर्ग के पास दो ट्रेनों की भीड़ंत में 300 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। खबरों के अनुसार हादसा दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े शहर जोहांसबर्ग में दिन के व्यस्त समय के दौरान हुआ जब एक लोकल ट्रेन एक अन्य यात्री ट्रेन से टकरा गई।
जोहांसबर्ग आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता नाना राडेबे ने बताया कि गंभीर और मामूली रूप से घायल 326 लोगों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया है. घटना में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है। रोडेब के अनुसार, ‘हमने अब तक गंभीर रूप से और मामूली रूप से घायल लोगों को निकाला है लेकिन किसी की भी हालत नाजुक नहीं थी।’ प्रवक्ता ने बताया कि अग्निशामक दलों ने उन लोगों की तलाश की जो ट्रेन के अंदर फंसे हो सकते थे।
प्रवक्ता ने हादसे को लेकर संभावना जताई कि कल दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर थीं और लगता है कि चल रही ट्रेन पटरियों पर खड़ी ट्रेन से टकरा गई। निजी आपात सेवा ईआर24 के प्रवक्ता ने बताया- ‘हमें यह जानकारी मिली है कि एक ट्रेन खड़ी थी जिससे दूसरी ट्रेन टकरा गई।’