मंडला : शुक्रवार को जिला बैडमिंटन एसोसिएशन मण्डला के तत्वावधान में मण्डला बैडमिंटन लीग का शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला श्रीमती सम्पतिया उइके के मुख्य आतिथ्य, अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला अनिल बाबा मिश्रा की अध्यक्षता और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मण्डला राहुल कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। इस प्रतियोगिता में 6 टीम भाग ले रही हैं, इनमें रॉयल सरदार्स, फास्ट फ्रेंड, माहिष्मति मास्टर्स, चैलेन्जर सेवन, किंग फिशर किंग्स और गोल्डन फेदर शामिल हैं।
मंडला में बेहतर काम कर रहे है खेल संगठन –
शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक मण्डला राहुल कुमार ने कहा कि यह देख कर काफी ख़ुशी होती है कि मंडला में लगातार विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं होती रहती है। खेल संगठन यहाँ काफी सक्रीय है और अच्छा कार्य कर रहे है। यह सुनकर बड़ी सुखद अनुभूति होती है कि बैडमिंटन एसोसिएशन अब तक 41 जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित कर चुका है और अब इंडियन बैडमिंटन लीग की तर्ज पर चौथी मण्डला बैडमिंटन लीग का आयोजन कर रहा है। इस प्रतियोगिता में जिले के बेहतरीन खिलाडी भाग ले रहे है। इसका मकसद खिलाडियों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करना है जिससे वो अपने खेल को और अधिक निखार सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही मंडला के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंडला का नाम रोशन करेगे। राहुल कुमार ने अध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला श्रीमती सम्पतिया उइके से आग्रह किया कि वो ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस खेल के प्रोत्साहन के लिए सुविधा उपलब्ध कराये।
बैडमिंटन एकेडमी के लिए होगा प्रयास –
कार्यक्रम को सम्भोदित करते हुए मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत मण्डला श्रीमती सम्पतिया उइके ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें काफी खुसी हुई है। इस प्रतियोगिता में आम लोगो के साथ – साथ प्रसासनिक अधिकारी, अधिवक्ता, मीडिया कर्मी, सामाजिक – राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी अपनी सहभागिता निभा रहे है। बैडमिंटन एसोसिएशन काफी लंबे समय से सराहनीय कार्य कर रहा है। जिले के सभी 9 विकासखंड में भी अब जल्द इंडोर बैडमिंटन खेलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे ग्रामीण अंचल के लोग भी इस खेल को खेल सके। जिले की बहुप्रतीक्षित राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह बैडमिंटन एकेडमी की मांग को भी उन्होंने उचित प्लेटफॉर्म में रख कर उसे स्वीकृत करने का भरोषा दिलाया।
अनुशासन का पालन करे खिलाडी –
अपने चिर परिचित अंदाज़ में अध्यक्षीय उद्बोदन देते हुए अध्यक्ष नगरपालिका परिषद मण्डला अनिल बाबा मिश्रा ने बैडमिटन एसोसिएशन को पूर्व की तरह हर संभव मदद परिषद् की तरफ से उपलब्ध करने का वादा किया। उन्होंने इस आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई देते हुई खिलाडियों से पूरी प्रतियोगिता के दौरान अनुशासन में रहते हुए शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करने की अपील की। आभार प्रदर्शन जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप खरबंदा ने किया।
बैडमिंटन का उत्सव है एमबीएल
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी इसे लेकर काफी उत्साहित है। खिलाडी शुभम खरबंदा ने बताया कि खिलाडी पूरे एमबीएल का इन्तिज़ार करते है। बैडमिंटन के उत्सव के रूप में इसे मनाया जाता है। न सिर्फ मंडला जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में यह प्रतियोगिता काफी लोकप्रिय हो चुकी है। इंदौर जैसे महानगर के खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में शिरकत करने के खवाइशमंद है।
इन्होंने जीते अपने मैच –
अथितियों के स्वागत और उद्बोदन के बाद राष्ट्र गान के साथ मण्डला बैडमिंटन लीग का आगाज़ हुआ। इस दौरान पूरा आडिटोरियम जन-गण-मन से गूंज उठा। इसके बाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव चंद्रेश खरे ने अतिथियों से खिलाडियों का परिचय कराया। अतिथियों ने खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दी। प्रतियोगिता के पहले दिन चैलेंजर्स सेवन और रॉयल सरदर्स के बीच मुकाबला हुआ। इसमें चैलेंजर्स सेवन ने रॉयल सरदर्स को 9 के मुकाबले 10 अंक से शिकस्त देकर जीत के साथ प्रतियोगिता में शानदार आगाज़ किया। चैलेंजर्स सेवन की ओर से यश भांगरे, जीतेन्द्र चौरसिया व जसबीर सिंह, जसबीर सिंह व सागर हरदहा, राघवेंद्र उपाध्याय व प्रिंस और बलराम जसवानी व सागर हरदहा ने जीत दर्ज की तो वही रॉयल सरदर्स की तरफ से इमरान अली व यश चौहान, शुभम खरबंदा व मनमीत गिल, शुभम खरबंदा व अमन तपा और मनमीत गिल व पर्स गोस्वामी ने अपनी टीम के लिए जीत दर्ज की। इस तरह 5 जीत के साथ चैलेंजर्स सेवन 10 और 4 जीत के साथ रॉयल सरदर्स ने 8 अंक हासिल किये लेकिन 1 ट्रम्प मैच पॉइंट हासिल कर रॉयल सरदर्स ने इस मैच में 9 अंक हासिल कर लिए। रविवार को फ़ास्ट फ्रेंड्स व गोल्डन फेदर और रॉयल सरदर्स व महिष्मति मास्टर्स के बीच मुकाबला होगा।
ये है टीम ओनर्स –
इस दौरान टीम किंगफ़िशर किंग्स के ओनर्स अधिवक्ता मनोज फागवानी, अधिवक्ता आलोक खरया और अधिवक्ता आनंद राय, फ़ास्ट फ्रेंड्स के ओनर्स मृणाल पाठक, अविनाश गोयल, मुकेश जैन, महिष्मति मास्टर्स के ओनर्स नरेन्द्र सिहारे, संजय तिवारी, अजय खोत, रॉयल सरदर्स के ओनर्स अनूप जायसवाल, संतोष पाण्डेय, अमृतपाल सिंह, गोल्डन फेदर के डॉ सुनील यादव, डॉ प्रवीण उइके, प्रशांत ठाकुर, प्रसन्न सराफ और चैलेंजर्स सेवन की ओनर्स श्रीमती मृदुला काल्पीवार व श्रीमती सरिता अग्निहोत्री उपस्थित थी।
ये रहे मौजूद
मंडला बैडमिंटन लीग के शुभारम्भ अवसर पर प्रो. क्रांति मोदी, प्रो. ओ पी तपा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के चीफ मैनेजर विवेक पांडेय, नगर पालिका उपाध्यक्ष नरेश कछवाहा, पार्षद शहीद अली सोनू, गीता सोनी, पारस असरानी, जयदत्त झा, रवि सोनवानी, कुलदीप कछवाहा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी सोनी, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी राजेश मनोध्याय, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अधिवक्ता आलोक खरया, सचिव चंद्रेश खरे, विमलेश मिश्र, संतोष तिवारी, शिवम् मेहता, अफसर खान, सौरभ खरबंदा, नीलेश राय, साकेत मोदी, अशर्फ अली, संकल्प दुबे, सुमित दुबे, अरविन्द साहू, अजय सीरवानी, दिनेश पोपटानी, अमित गुप्ता, आशु दुबे, बिल्लू अग्रवाल, प्रदीप शिवहरे, विकास जैन, शक्ति क्षेतीजा, भावेश गोहिल, आशीष पटेल, हरिओम श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, करुणा तराम सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी और बैडमिंटन प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सैयद जावेद अली ने किया।
@सैयद जावेद अली