मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। मध्यप्रदेश की उदार औद्योगिक नीति के कारण निवेशक बड़ी संख्या में यहाँ निवेश कर रहे हैं। राज्य शासन ने निवेश संवर्धन पर मंत्रि परिषद समिति बनाई है जो औद्योगिक निवेश के प्रस्तावों को जरूरी रियायतें देकर हरी झंडी प्रदान करती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अवसर पर मध्यप्रदेश की अनुकूलताओं का विस्तार से उल्लेख किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अन्य देशों के निवेशकों को पेन ड्राइव भेज कर भी मध्यप्रदेश की विशेषताओं और निवेश संभावनाओं की जानकारी दी गयी है। आज हुए संवाद से 200 से अधिक प्रतिभागी जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री चौहान आज उज्जैन से लौटने के पश्चात देर रात वीडियो कांफ्रेंस द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के संबंध में यूके सहित अन्य देशों के उद्योगपतियों एवं बिजनेस कमेटी से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्वेस्टर्स को इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2023 को हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सेदारी के लिए आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि फ्रेंड्स ऑफ एमपी से हजारों लोग जुड़ गए हैं। यूके और यूएसए सहित कई देशों में मध्यप्रदेश के हितेषी मित्र सक्रिय हैं। राज्य के विकास में इनका पूरा सहयोग लिया जाएगा।
आज हुए वर्चुअल संवाद में यूके में भारतीय हाई कमिश्नर श्री विक्रम के दोराईस्वामी, फिक्की के प्रतिनिधि, लंदन चैम्बर ऑफ एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधि, यूरोप इंडिया चैम्बर आफ कामर्स, फ्रेंडस ऑफ एमपी, यूके इंडिया बिजनेस कॉउंसिल,यूके में भारतीय मिशन और मेनचेस्टर इंडिया पार्टनर शिप के प्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान से डॉ अनिल त्रिपाठी, श्री गौरव जैन, श्री रोहित दीक्षित, श्री अमित लाट, सुश्री शैला हसन, श्री सुदीप साकल्ले, श्री परम शाह ने संवाद किया। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने आभार व्यक्त किया। प्रारंभ में प्रमुख सचिव उद्योग श्री मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह उपस्थित थे।