सहारनपुर: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद जमकर पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहारनपुर में दिल्ली रोड स्थित मदरसा इस्लामिया बुस्तानल उलूम में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के दौरान बवाल हो गया। ध्वजारोहण के वक्त मविकला गांव में कुछ शरारती तत्वों ने झंडा फहराने का विरोध किया इस पर पथराव हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पर एसओ सदर वाई डी शर्मा मौके पर पहुंचे, पुलिस के सामने भी पथराव होता रहा। एसपी सिटी प्रबल प्रताप कई थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और माहौल पर काबू पाया। पुलिस बल अब भी गांव में तैनात है और अवांछनीय तत्वों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।