डिंडौरी : पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल ने फरियादी वृद्धा महिला सुशीला बाई ग्राम औरई थाना डिंडौरी की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लिया। जिससे फरियादी वृद्धा के धोखाधड़ी के माध्यम से गए 45000/- रूपये में से 18101 रूपये वापस एवं शेष राशि संबंधित धोखाधड़ी में प्रयोग किए गए खाते में सुरक्षित करा दिए गये है।
ऑनलाईन धोखाधड़ी का शिकार हुई थी वृद्धा
दिनांक 17.03.2018 को फरयादी वृद्धा महिला सुशीला बाई निवासी औरई थाना कोतवाली डिण्डौरी को उसके मो.नं. पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक मैनेजर बताकर आवेदिका के डेबिट कार्ड नं. एवं ओ.टी.पी. जानकर उसके खाते से ऑनलाईन कम्पनियों के माध्यम से 45,000/-रूपये आहरित कर लिया गया। वृद्धा को जब इसके संबंध में जानकारी प्राप्त हुई तो उसके द्वारा थाना कोतवाली डिण्डौरी में इस आशय का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया है।
धोखाधड़ी के तार झारखण्ड से जुड़े
प्रकरण में थाना कोतवाली डिण्डौरी में अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है, जिसमें सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त अपराध का गढ़ कहे जाने वाले झारखण्ड राज्य के अपराधियों द्वारा पीड़िता से उसके ए.टी.एम. डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी प्राप्त कर उसके साथ ऑनलाईन फ्राड किया गया है।
पीड़ित तत्काल शिकायत करें
पुलिस अधीक्षक कार्यालय साइबर सेल द्वारा इस तरह के अपराधों के संबंध में बताया गया कि पीड़ित को तत्काल हेल्पलाईन नंबर के माध्यम से अपना ए.टी.एम./डेबिट/क्रेडिट कार्ड को ब्लाक कराना चाहिए। साथ ही अगर आवेदक 24-48 घंटे के अंदर अपनी शिकायत पुलिस तक अपने दस्तावेजों बैंक की प्रिंटेड पासबुक ,ए.टी.एम./डेबिट नंबर पहुंचाता है तो संभवतः उसके साथ हुई धोखाधड़ी की राशि उसे वापस कराकर उसे तात्कालिक राहत पहुंचाई जा सकती है। इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधकों से भी अपील की गई है कि वे इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होते पीड़ित को तत्काल उसके बैंक संबंधी दस्तावेज प्रदाय करें एवं संबंधित थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जाने की सलाह देवें। साथ ही आवेदक अपनी शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम डिंडोरी के दूरभाष क्रमांक 07644-234188 एवं डायल 100 पर भी कर सकते हैं ।
रिपोर्ट @दीपक नामदेव