हरदा : कांग्रेस द्वारा बैलगाड़ी पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन व ज्ञापन केंद्र एवं राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों डीजल पेट्रोल रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के विरोध में एवं किसानों की बकाया बीमा राशि नगद भुगतान व अन्य मांगों को लेकर कांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
हरदा के नारमदेव धर्मशाला से बैल गाड़ियों पर बैठकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल महोदय के नाम एस डी एम एस एस सोलंकी व तहसीलदार वैधनाथ वासनिक को ज्ञापन सौंपा वंही कलेक्ट्रेट के बाहर ही बैलगाड़ियों पर सवार कांग्रेसियों को पुलिस द्वारा गेट बंद कर अंदर नहीं जाने दिया गया। बेलगाडी को बाहर छोड कलेक्ट्रेट में प्रवेश औऱ मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई ।
कांग्रेसियों में लक्ष्मीनारायण पँवार जिलाध्यक्ष,मोहन सांई ,मुन्ना पटेल,अनिल शूरमा , नईम खान,लक्ष्मीकान्त दुबे,योगानंद राजपूत,शुभम शूरमा,ओम सौलंकी, आनंद पटेल,रविशंकर शर्मा,श्यामलाल,शुहागमल पँवार कॉफी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता शामिल रहे ।
@जितेंद्र वर्मा