खंडवा : बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है। इसबार बुरहानपुर में प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए लगे बैनर पोस्टरों में उनका फोटो नहीं होने से वे नाराज थे। उन्होंने कहा की कांग्रेस को उनका चेहरा ही पसंद नहीं है इसलिए अब उन्हें अपने चेहरे की जगह एक्टर अमिताभ बच्चन का चेहरा लगाना पड़ेगा। सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के लिए खंडवा लोक सभा सीट से टिकट मांग रहे है। उन्होंने दावा किया की उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। बतादें की निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कांग्रेस सरकार को अपना समर्थन दिया है।
खंडवा पहुचे बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक और मध्य प्रदेश कांग्रेस सरकार को समर्थन देने वाले सुरेंद्र सिंह शेरा के फोटो बुरहानपुर में मंत्रीयो के आगमन पर कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टरों में नही है । जिसको लेकर खंडवा में मीडिया से चर्चा के दैरान शेरा ने कहा कि कांग्रेसीयो को मेरा चेहरा पसन्द नही आता अमिताभ बच्चन का लगाना पड़ेगा। साथ ही खंडवा लोकसभा से बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे है । जिसको लेकर मीडिया के पूछे गए सवाल पर बुरहानपुर के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि दावेदारी थोड़ी हम तो टिकट लेकर आ रहे है। ये बात खंडवा आए स्वास्थ मंत्री तुलसी राम सिलावट और कृषि मंत्री सचिन यादव से मिलने बुरहानपुर विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर आए थे उसी दौरान मीडया से चर्चा में कही।
@ @धीरज अव्हाड