कांग्रेस महासचिव पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि पार्टी के लिए अभी कठिन हालात हैं।
उन्होंंने कहा पार्टी अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफ़े के बाद कांग्रेस में संकट की घड़ी है।
सिंधिया ने कहा एमपी में बीजेपी का कमलनाथ सरकार गिराने का मंसूबा मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा सेशन की सरगर्मी और राजनीतिक गहमागहमी के बीच कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भोपाल पहुंचे। यहां आते ही एयरपोर्ट पर मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवालों की झड़ी लगा दी।
महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल आए हैं।
राहुल गांधी इस्तीफे के बाद पार्टी के मौजूदा हालात पर ज्योतिरादित्य बोले – पार्टी के लिए ये संकट की घड़ी है। लेकिन हमें एकजुट रहकर कांग्रेस को मज़बूत करना है।
मीडिया के पूछने पर सिंधिया ने कहा – बीजेपी मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने का सपना देख रही है। लेकिन ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह है। वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएगी।