रायपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस से अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को कांग्रेस कार्यकारिणी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक में यह फैसला लिया गया। विधायक अमित जोगी को 6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है ।
पार्टी की इस बैठक पर पर सभी की नजरें टिकी हुई थी, वहीं उनके पिता अजीत जोगी के निष्कासन का निर्णय पारित किया गया है। इसकी सूचना एआईसीसी को भेजी जाएगी। दिलचस्प बात यह रही कि अमित जोगी को पार्टी से निष्कासित किए जाने के निर्णय के बाद कांग्रेस कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की गई।
भूपेश बघेल ने बैठक के निर्णय की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि अजीत जोगी के बर्ताव से पार्टी की छवि को क्षति हुई है।उनके 6 साल के निष्कासन की अनुशंसा एआईसीसी से की गई है। विधायक अमित के बर्ताव से भी पार्टी को नुकसान हुआ है इसलिये उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है।