भोपाल : मध्य प्रदेश में गोहत्या के आरोप में तीन लोगों पर रासुका के तहत हुई कार्रवाई के बाद कांग्रेस के विधायक नसीम खान ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है।
नसीम खान ने एमपी सरकार की इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए कहा है कि सरकार को गोरक्षा के नाम पर लोगों पर अत्याचार करने वाले लोगों पर भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।
कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के एक कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार की आलोचना करते हुए विधायक नसीम खान ने कहा कि अगर गोहत्या करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है तो उन लोगों पर भी रासुका लगाया जाना चाहिए, जो कि गोरक्षा के नाम पर लोगों पर अत्याचार करते हैं।
बता दें कि खान के इस बयान से 2 दिन पहले मध्य प्रदेश के खंडवा में तीन लोगों को गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद बुधवार को इन सभी लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई थी।
खंडवा में तीन आरोपियों पर लगा था रासुका
एमपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गोहत्या के मामले में पहली कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों पर रासुका लगाने को मंजूरी दी गई थी।
मोघट थाने के खरखाली गांव में गोहत्या के मामले में दो आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी सोमवार को पकड़ा गया।
तीनों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दी थी।
इस कार्रवाई पर खंडवा के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा था कि इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ सकता था, इस कारण सभी आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई।