भोपाल- विधानसभा में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी शुक्रवार को आलू की बोरी लेकर पहुंचे। उन्होंने गेट पर ही आलू फैला दिए। उनका कहना है कि आलू की बंपर फसल होने के बाद भी किसानों को उसका लाभ नहीं मिल रहा। इसके पहले एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने का विरोध करने वे गुरुवार को साइकिल पर सिलेंडर रखकर विधानसभा पहुंच गए थे।
विधायक पटवारी के साथ इंदौर से कुछ किसान भी विरोध करने पहुंचे थे। उन्होंने मंडी में बेचे गए आलू का बिल बताते हुए कहा कि आलू की खेती में नुकसान हुआ। 20 क्विंटल आलू बेचने पर उन्हें सिर्फ एक रुपए ही मुनाफा मिला, फसल की बंपर पैदावार के बाद भी इसके सही दाम नहीं मिल रहे।
विधायक डॉ रामकिशोर दोगने अपने साथी विधायकगण व अन्य कांग्रेसजनों के साथ मिलकर बढती मंहगाई, गैस सिलेडर व पेट्रोल के बढे हुये दामों के विरोध में सायकल पर गैस सिलेंडर रखकर विधानसभा भवन पहुँचे, और शिवराज सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान कांग्रेस विधायक जितू पटवारी, फूदें सिंह मारको सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।