कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे और उनके समर्थकों ने कनकवली में मुंबई-गोवा राजमार्ग के पास एक पुल पर इंजीनियर प्रकाश शेडेकर पर कीचड़ उछाला।
बाद में उन्होंने उसे नदी के पुल से बांध दिया। जानकारी के मुताबिक विधायक नितेश राणे गुरुवार को कणकवली के पास हाईवे का मुआयना करने पहुंचे थे। इस दौरान नितेश राणे को जब हाईवे पर खड्डे दिखे तो वह भड़ गए।
उन्होंने इंजीनियर प्रकाश शेडकर को वहां बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज की और फिर कीचड़ से भरी बाल्टी का पानी प्रकाश शेडकर पर डलवा दिया. इसके बाद जिस पुल पर वह खड़े थे, उसी पुल से इंजीनियर को बांधने की भी कोशिश की
#WATCH: Congress MLA Nitesh Narayan Rane and his supporters throw mud on engineer Prakash Shedekar at a bridge near Mumbai-Goa highway in Kankavali, when they were inspecting the potholes-ridden highway. They later tied him to the bridge over the river. pic.twitter.com/B1XJZ6Yu6z
— ANI (@ANI) July 4, 2019
इस मामले पर कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता और अब शिव सेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने जमकर निशाना साधा है। चतुर्वेदी ने कहा नितेश ने जो किया वो बेहद ही हिंसक है। यह गुंडागर्दी है और हत्या करने का प्रयास है।
चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस को पार्टी के इस तरह के गुंडों से सख्ती से निपटना चाइए। एक निर्वाचित प्रतिनिधि द्वारा कानून और सिस्टम की अवमानना करना बेहद गलत है।
This is violent goondagardi and near attempt to murder! This kind of hooliganism coming from Congress MLA should be strictly dealt with by the government! Don’t spare this kind of brazen contempt of law&order by an elected representative. https://t.co/Vwb9WZUabR
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) July 4, 2019
कांग्रेस विधायक नितेश नारायण राणे ने कहा है की अब मैं खुद इस राजमार्ग पर मरम्मत कार्य का निरीक्षण करूंगा हाथ में लाठी लेकर , हर दिन सुबह 7 बजे मैं यहां पहुँचूंगा। मैं देखता हूं कि सरकारी तंत्र हमारे खिलाफ कैसे जीतती है। हमारे पास उनके अहंकार से निपटने के लिए दवा है।