अमेठी. आमतौर से मिनिस्टर्स, एमपी, एमएलए सरीखे नेताओं की निधि से बनने वाली सड़कों या अन्य विकास रूपी कार्ययोजनाओ के शिलापट पर उनके नाम देखने को ज़रूर मिलते हैं। लेकिन यहां कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने इस प्रथा को तोड़ते हुए अनोखी परम्परा की शुरुआत किया है। एमएलसी ने एक इंटरलाकिंग रोड का शुभारंभ करते हुए अपने नाम की जगह लिखवाया ‘जनता का पैसा जनता के काम’ और उद्घाटन कर्ता की जगह लिखवाया ‘क्षेत्रवासी’ जो चर्चा का विषय बना है।
नेवादा गाँव के लोगों को कांग्रेस एमएलसी ने दिया इंटर लाकिंग सड़क का तोहफा
सनद रहे कि अमेठी के गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग से नेवादा गाँव को कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने लाखों रुपए लागत से बनी इंटर लाकिंग सड़क का तोहफा दिया।
लेकिन वो भी अजीबो-गरीब तरीके से, वो यूं कि सड़क के शुभारंभ के अवसर पर लगने वाले शिलापट पर जो लिखा था वो आज से पहले पढ़ने को नहीं मिला था।
दिल में नाम लिखलें तो समझूंगा गांधी परिवार के लिए कुछ कर पाया
इस लिखावट का खुलासा शुभारंभ करते हुए खुद एमएलसी दीपक सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्य जनता के पैसे से ही किए जाते हैं, तो उनके पैसे का भी जिक्र होना चाहिए। इसीलिए उन्होंने शिलापट पर अपना नाम न लिखवा कर उस पर लिखवाया ‘जनता का पैसा जनता के काम’। इससे भी ज़्यादा हैरत की बात ये कि उद्घाटन कर्ता की जगह भी उन्होंने अपना नाम न लिखवाकर वहां ‘क्षेत्रवासी’ लिखवाया। जिसकी ग्रामवासियों ने जमकर सराहना की है। दीपक सिंह ने कहा की जब लोग दिल में नाम लिखलें तो समझूँगा की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बताए अनरूप रास्ते पर चल उनके परिवार अमेठी के लिए कुछ कर पा रहा रहा हूँ।
हर जगह सड़क की ज़रूरत गांव हो या शहर
इस मौके पर एमएलसी ने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होती है, जहां की सड़कें जितनी सुंदर और स्वच्छ होती हैं वहां विकास की रफ्तार उतनी तेज़ होती हैं। उन्होंने कहा कि गांव हो या शहर आज हर जगह सड़क की ज़रूरत है, बिना सड़क हम अधूरे हैं। वहीं एमएलसी ने कहा कि गांवों में तो सड़कों की उपयोगिता और अधिक हो गई है। इसके बाद एमएलसी ने यहां बैठक कर ग्रामीणों की और मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी लिया।
रिपोर्ट@राम मिश्रा