नई दिल्ली : भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह घुसपैठ की कोशिश थी। लेकिन पहले से अलर्ट एयरफोर्स के जांबाजों ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को खदेड़ दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी फाइटर जेट को मार गिराया। भारत का एक मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया जिसका पायलट लापता बताया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वहीं कांग्रेस राहुल गांधी ने लापता भारतीय पायलट की सकुशल वापसी की कामना की है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, मुझे यह सुनकर दुख हुआ कि हमारा एक बहादुर IAF पायलट लापता है। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही घर लौट आएंगे। हम इन कठिन समय में अपने सशस्त्र बलों द्वारा खड़े हैं। वहीं अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने लापता भारतीय वायुसेना के पायलट की सकुशल वापसी पर अपनी चिंता जाहिर की है। विपक्ष के 21 दलों की मीटिंग के बाद राहुल गांधी बोले, नेताओं ने पाकिस्तान के दुस्साहस की निंदा की और हमारे लापता पायलट की सुरक्षा के लिए गहरी चिंता व्यक्त की है। नेताओं ने सरकार से देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा के लिए लोगों को भरोसा दिलाने का आग्रह किया है।
🇮🇳 I’m sorry to hear that one of our brave IAF pilots is missing. I hope he will return home soon, unharmed. We stand by our armed forces in these difficult times. 🇮🇳
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 27, 2019
वहीं जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि, पीएम मोदी को तब तक के लिए अपने सभी राजनीतिक गतिविधियों को रोक देना चाहिए जबतक कि विंग कमांडर अभिनंदन वापस नहीं लौट आते हैं। जब तक हमारा पायलट बंदी तब तक वे राजनीतिक स्पीच ना दें। वहीं बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर ने भगवान से प्रार्थना करते हुए लिखा कि, दोनों देशों के बीच भाईचारा बने रहे।
PM Modi must suspend his political activities until #WingCommanderAbhinandan is returned safely. It can’t be business as usual with him cross crossing the country at tax payer expense making political speeches while our pilot is a Pakistani captive.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 27, 2019
वहीं टीवी एंकर वीर सिंघवी ने ट्वीट कर लिखा कि, विंग कमांडर अभिनंदन मजबूत बने रहें। एक पूरा देश आपके साथ खड़ा है। हम आपकी सुरक्षा का श्रेय अपने जैसे बहादुर पुरुषों और महिलाओं को देते हैं।
Stay strong Wing Commander Abhinandan . An entire nation stands with you. We owe our safety to brave men and women like you.
— vir sanghvi (@virsanghvi) February 27, 2019