अमेठी : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के अमेठी दौरे पर है। अमेठी में दौरे के दुसरे दिन सुबह 9 बजे से राहुल गांधी ने जनता दरबार लगा कर लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
जहाँ एक ओर राहुल गांधी आज जामो में एक स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन करने के साथ गौरीगंज कलेक्ट्रेट में जिला सतर्कता निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लिया। वही दूसरी ओर आज राहुल जायस में मजार पर चादर चढ़ा कर मन्नत मांगना नही भूले।
आज कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दिन भर पीएम मोदी पर हमलावर रहे। इसी क्रम में अमेठी के राम नगर में एक निजी स्कूल का उदघाटन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
आइये जानते है क्या कुछ कहाँ राहुल गांधी ने …
– जब कंप्यूटर की बात हुई थी तो विपक्ष के नेताओं ने सबसे पहले लोकसभा में कहा था कि हिंदुस्तान को कंप्यूटर की जरूरत नहीं है। अगर कंप्यूटर आ जाएगा तो देश में रोजगार गायब हो जाएगा।
– कांग्रेस पार्टी के नेता बिजन और दूरदर्शिता की बात करते है तो विपक्ष के नेता इसका मजाक उड़ाना शुरू कर देते हैं।
– एक और उदाहरण देता हूं कि आज हमारे प्रधानमंत्री IIT में जाते हैं आई आई एम में जाते हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में जाते हैं, उनका नारा था कि कांग्रेस पार्टी ने कुछ नहीं किया। जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आईआईटी आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस शुरू करने की बात की थी, तो विपक्ष के नेताओं ने कहा था है था कि आईआईटी आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की जरूरत नहीं कोई फायदा नहीं है।
– हमने नीव डाल रखी है 6 नेशनल हाईवे अमेठी में हमने डाली है। पास के फुरसतगंज में एयरपोर्ट है। राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी है इन हाइवे, एयरपोर्ट और इंस्टिट्यूशन तीनो चीजों को जोड़ा जाएगा ।
– आज के 10 साल बाद जब कैलिफोर्निया सिंगापुर का नाम लिया जाता है तो अमेठी का नाम लिया जाएगा। चाहे ये हमें कितना भी रोकने की कोशिश क्यों ना करें अमेठी दुनिया का मशहूर नॉलेज हब बनेगा इसको कोई नहीं रोक सकता।
– और जो पहले हिंदुस्तान का मजाक उड़ाया जाता था हिंदुस्तान में आईआईटी आईआईएम और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस जैसे इंस्टिट्यूट को नहीं बनाया जा सकता तो कांग्रेस पार्टी ने दुनिया को इसे करके दिखाया।
– आज हिंदुस्तान के पास आईआईटी आईआईएम इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस इंस्टिट्यूट को कांग्रेस पार्टी ने बनाया हिंदुस्तान को छोड़िए हम यूपी के अमेठी को नॉलेज हब सेंटर बना कर दिखाएंगे। जमाना कहेगा कि अगर बेहतर से बेहतर शिक्षा मिलती है तो यूपी के अमेठी में मिलती है इससे पहले हम रुकने वाले नहीं हैं।
– जो नेता होता है वह आगे की ओर देखता है भविष्य की सोचता है जैसे जवाहर जी, इंदिरा जी, बाजपेई जी भविष्य की बात करते थे। लेकिन आज के हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी भविष्य की बात नहीं करते हैं। बीते हुए समय की बात करते हैं नफरत फैलाते हैं, गुस्सा फैलाते हैं। एक धर्म के लोगों को दूसरे धर्म के लोगों से लड़ाते हैं। एक जाति के लोगों को दूसरे जाति से लड़ाते हैं।
– बड़े वादे करेंगे कि हर बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपए देकर दिखाऊंगा। 15 लाख छोड़ो 10 रुपए तक आपको नहीं दिए गये। जो आपकी जेब में था वह भी निकाल लिया 500 और 1000 रुपए के नोट को ले लिया और कहते हैं कि आपका नहीं नीरव मोदी का है और नीरव मोदी लंदन जाता है और आप लाइन में खड़े होते हो आज आप अपना पैसा नहीं निकाल पाते और एटीएम में पैसा नहीं बचा।
– मजाक बना रखा है देश का नोटबंदी में इंडिया की अर्थव्यवस्था का जबरदस्त नुकसान हुआ। उसके बाद कहते हैं कि 12:00 बजे रात को गब्बर सिंह आएगा और छोटे व्यापारी लॉयर डॉक्टर से उनका पैसा छीन कर चला जाएगा। पांच अलग-अलग टेक्स को आज तक कोई नहीं समझ पाया। हर महीने फॉर्म भरना और दूसरी तरफ मोदी जी के भाषण सुनना मन की बात सुनना।
– अगर अपने मन की बात करनी है मोदी जी को तो राफेल, नीरव मोदी, माल्या और ललित मोदी का नाम नहीं लेते अपने भाषण में देश का समय जाया कर रहे है।
@राम मिश्रा