अमेठी- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर आज अमेठी लोकसभा की सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने पहुंचे। जहां उन्होंने जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी और तिलोई में आयोजित जनसभाओ को सम्बोधित किया। इस बीच राजबब्बर के निशाने पर बीजेपी और पीएम मोदी रहे। राजबब्बर ने कहा 2014 में गुजरात से आए दो अपराधियों ने पूरे देश को झांसा देने का काम किया। *कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा*
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि एक तड़ीपार है तो दूसरे पर इल्जाम चल रहा है।
ऐसे लोग कह रहे हैं की उत्तर प्रदेश में दो भ्रष्ट्राचारियों का गठबंधन है।
ये लोग मुंह न खुलवाए, गांधी परिवार पर उंगली उठाने से पहले 4 बार सोचलें। आप कहां थे और कहां हैं और ये कहां पर थे और कहां हैं।
1989 से इस परिवार के किसी व्यक्ति ने सत्ता नहीं सम्भाली, न कोई प्रधानमंत्री बना और न कोई मंत्री।
राजबब्बर ने कहा लोगों के सामने उंगली उठाकर तालियां बजवाने वाले कहते हैं ये कुन्बो का गठबंधन है, याद रखें ये कुन्बो का नहीं संकल्प का गठबंधन है। राहुल गांधी का संकल्प है कि किसान का कर्ज़ माफ हो, नवजवानों को रोज़गार मिले।
उन्होंने बीजेपी को 2 करोड़ नवजवानों को नौकरी के नाम पर झांसा देने वाला और जुमले की राजनीति करने वाला बताया। राजबब्बर ने कहा की बीजेपी जुबानी जमा-खर्च बताकर देश चलाना चाहती है, उसके पास आंकड़े ज़बान से, नारे ज़बान से और नौकरी ज़बान से है।
न महंगाई ख़त्म हुई न 15 लाख रुपए आए।
बीजेपी रोज़गार छीनने वाली है ये क्या रोज़गार देगी, रोज़गार तो राहुल और अखिलेश का जुनून देगा।
रिपोर्ट- @राम मिश्रा