नई दिल्ली- आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज उन पर यू टर्न लेने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ एक ‘बुकलेट’ जारी की | कांग्रेस महासचिव अजय माकन और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने यहां पार्टी मुख्यालय में ‘‘49 दिनों की उलटी चाल, दिल्ली हुई बेहाल, यू टर्न केजरीवाल’’ शीषर्क वाली आठ पेज की यह पुस्तिका जारी की |
पुस्तिका में कांग्रेस ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है और आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप की 49 दिन की सरकार लोगों के लिए दु:स्वप्न थी और मुख्यमंत्री के रूप में केजरीवाल यू टर्न में माहिर हैं |
माकन ने दावा किया कि अपनी बातों से मुकरने के मामले में केजरीवाल एक विश्व रिकार्ड बना सकते थे . उन्होंने केजरीवाल को ‘‘मफलर यू टर्न’’ का उपनाम दिया पार्टी ने इस पुस्तिका में 16 बिन्दू गिनाये हैं और प्रत्येक में केजरीवाल द्वारा किया गया वादा और उस पर लिये गये यू टर्न का उल्लेख किया गया है |
दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के प्रचार समिति के प्रमुख माकन ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला बीजेपी से है | लवली ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि पार्टी ने गांधीनगर क्षेत्र से उनकी उम्मीदवारी को वापस लेकर उन्हें पूरी दिल्ली में चुनाव की देखरेख करने को कहा है |