नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणी ”रेन कोट” को लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। विपक्ष ने फैसला किया है कि प्रधानमंत्री जब भी सदन में आएंगे, उन्हें बोलने नहीं दिया जाएगा।
पीएम मोदी की तरफ से मनमोहन पर दिए गए बयान पर आज राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही 12 तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी मनमोहन सिंह पर अपनी रेनकोट वाली टिप्पणी वापस लें और माफी मांगें। विपक्ष प्रधानमंत्री की टिप्पणी की सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग भी कर रहा है। प्रधानमंत्री के राज्यसभा में दिए रेनकोट वाले बयान से कांग्रेस पहले से भड़की हुई थी। अब पूरा विपक्ष उसके साथ आ गया है। वहीं कल देर रात कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, ”प्रधानमंत्री ने किसी और तुलना में कहीं ज्यादा खुद ही पद की गरिमा की गिराई है, आज के घटनाक्रम दुखद, स्पष्ट रूप से शर्मनाक हैं। ’
उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, ”जब कोई प्रधानमंत्री अपने से पिछले और सीनियर नेता के बारे में ऐसा कहता है तो वह संसद और देश के गौरव को नुकसान पहुंचाता है। ”
कल मोदी ने क्या कहा था
कल मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जारी बहस का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को घेरते हुए कहा था, ‘’बाथरूम में रेन कोट पहनकर नहाना ये कला तो डॉक्टर साहब ही जानते हैं और कोई नहीं जानता। ’’ मनमोहन पर मोदी के इसी वार से कांग्रेस तिलमिला गई है।
मोदी ने कहा, ‘’पिछले 30-35 साल भारत के आर्थिक निर्णयों में उनकी अहम भूमिका रही है। हिंदुस्तान के 70 साल में आधा समय एक ही व्यक्ति का दबदबा रहा। कितने घोटालों को बात आयी। इतना सारा हुआ, उन पर एक दाग नहीं लगा। बाथरूम में रेन कोट पहनकर नहाना ये कला तो डॉक्टर साहब ही जानते हैं और कोई नहीं जानता। ’’
मोदी के इस बयान के बाद कांग्रेस हंगामा करने लगी और सदन से वॉकआउट कर दिया। कांग्रेस और बीजेपी की ये लड़ाई आगे भी जारी रहेगी क्योंकि, कांग्रेस अब संसद में पीएम मोदी के भाषण का बहिष्कार करेगी। मनमोहन पर मोदी ने वार कर पुराना हिसाब चुकता किया है। राज्यसभा में ही मनमोहन ने नोटबंदी को संगठित लूट बताया था। [एजेंसी]